*भोपाल*
• *शासकीय खजाने में बीज प्रमाणीकरण संस्था के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी द्वारा विभाग के अन्य कर्मियों व बैंक प्रबंधकों के साथ षडयंत्रपूर्वक की गई 10 करोड रूपये की सेंधमारी*
• *सफेदपोश अंतर्राज्यीय गिरोह दवारा किये गये करोडों रूपये की धनराशि का जोन-03 नगरीय पुलिस भोपाल दवारा किया गया पर्दाफाश*
• *आरोपीयान दवारा कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर शासकीय 10 करोड रूपये की धनराशि को बैंक से निकालकर करोडों रूपये की जमीन खरीदी गई, जिस जमीन पर शासन दवारा चलाई जा रही राष्ट्रीय पशु संबर्द्धन योजना के तहत सब्सिडी का लाभ तथा जमीन पर करोडों रूपये का लोन लेकर गबन की गई राशि को चुकता करने की थी य़ोजना, जिस योजना को एसआईटी टीम दवारा समय रहते किया गया ध्वस्त*
• *एस.आई.टी. टीम द्वारा प्रकरण के मास्टर माईंड बी.डी. नामदेव को किया गया गिरफ्तार*
• *आरोपीयान द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंक एवं निजी बैंक के आला अधिकारियों के साथ मिलकर दिया घटना पूरी घटना को अंजाम*