शराबियों पर फिर मेहरबान हुए CM सुक्खू, पर्यटकों से कहा खुल कर पियो, पुलिस आपको कुछ नहीं कहेगी , होटल तक छोड़ने के दिए निर्देश
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक बार फिर पर्यटकों और शराब पीने वालों के प्रति नरम रवैया अपनाते नजर आए हैं. शिमला में शुरू हुए विंटर कार्निवाल के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए कि नशे में धुत पर्यटकों को जेल में डालने की बजाय प्यार से उनके होटल तक पहुंचाया जाए. यह कार्निवाल 2 जनवरी तक चलेगा, जिसमें लाखों पर्यटकों के शामिल होने की उम्मीद है. CM सुक्खू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश अतिथि देवो भव: की संस्कृति को महत्व देता है. उन्होंने कहा, ‘जो भी पर्यटक झूम जाएं, उन्हें झूमने नहीं देना है. परिवार के साथ आए लोग यदि थोड़ा उत्साह में आ जाते हैं, तो पुलिसकर्मी उन्हें प्यार से उनके होटल तक पहुंचाएं. यह हमारी संस्कृति और मेहमाननवाजी का हिस्सा है.’ CM ने इस दौरान राज्य में शांति और भाईचारे के माहौल को बनाए रखने की अपील भी की▪️