वेदिका चौहान ने अपनी मेहनत और लगन के चलते सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा में 97 .2 प्रतिशत अंक हासिल किए, ऐसा था रूटीन

 

 

भोपाल : कहा जाता है कि मेहनत से सफलता पाई जा सकती है, ऐसा ही भोपाल  में रहनी  वाले  सामान्य परिवार की बेटी  वेदिका  ने कर दिखाया है. उसने सीबीएसई के दसवीं में 97  प्रतिशत से अधिक  अंक हासिल किए हैं. वेदिका ने  निजी स्कूल कार्मल कान्वेंट  में ही पढ़ाई कर रही  है. उसकी मेहनत में परिवार और स्कूल के अध्यापकों ने भी साथ दिया. वेदिका  ने बिना ट्यूशन पढ़े ही इस सफलता को हासिल किया है. वेदिका को अंगेजी में  91 ,संस्कृत में 99 , गणित स्टेंडर्ड में 94,  साइंस में 95 , सोशल साइंस में 99 और अडिशनल सब्जेक्ट IT में 98 अंक  कुल  500 में  से  483 अंक प्राप्त किए l

वेदिका  ने बताया कि स्कूल से घर आकर स्कूल का होमवर्क करने के बाद वह अपने कमरे में बैठकर पढ़ाई करती  थी . स्कूल के बाद घर में ही हर दिन 8-9  घंटे तक पढ़ाई करती  था. वेदिका  ने कहा कि उसे पढाई मेरिट में आने के लिए नहीं करना है बल्कि पढ़ने के लिए करना है यही सोच कर तनाव मुक्त पढ़ाई करती थी  , वेदिका  ने बताया कि स्कूल में भी जब प्री-एग्जाम होते थे, उसमें भी उसकी अच्छी  रैंक आती थी. माता – पिता ने मुझ पर पढ़ाई का दबाब नहीं बनने दिया , परीक्षा के दिनों में मुझे जल्दी सुला देते थे जिससे नींद पूरी हो सके , पापा ने परीक्षा से  एक माह पूर्व से परीक्षा  ख़त्म होने तक पूरा समय मुझे दिया |

वहीं वेदिका  के पिता महेंद्र सिंह  ने बताया कि वेदिका  शुरू से ही पढ़ने की शौकीन है . स्कूल से आने के बाद, देर रात तक  उसे पढ़ता हुआ ही देखा करते थे. प्रतिदिन घर पर 8-9 घंटे तक पढ़ना , और परीक्षा से कुछ माह पूर्व मोबाइल से दूरी  यहाँ तक घर का टीवी तक बंद रखा , सुबह जल्दी उठकर सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करना सबसे पहला कार्य रहता ,  आज मुझे  बहुत खुशी हो रही है कि उनकी  बेटी ने  स्वंय के प्रयास से  97 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं.

, वेदिका  की मां  ने कहा कि बेटी  ने 97 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं. इससे वे बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि माता-पिता के लिए इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है.. उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वास था कि उनकी  बेटी  एक दिन उनके परिवार का नाम रोशन करेगी . इस दौरान उन्होंने कहा कि हर मां-बाप को अपने बच्चे पर दबाब रहित , तनाव मुक्त अच्छी शिक्षा देनी चाहिए |

वेदिका ने बताया कि वह IIT jee एडवांस की तैयारी में जुट गई है अभी इस लक्ष्य को प्राप्त करने के  लिए कड़ी मेहनत करना है ,मेहनत करूंगी तो सफल जरुर होगी |

 

Shares