विराट कोहली ने 300वें वनडे मैच में रचा इतिहास, तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

 

 

चैंपियंस ट्रॉफी के 12वें मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर धमाका कर दिया. भारतीय टीम अब अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई, जिससे अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा. बता दें कि यह कोहली के वनडे करियर का 300वां मैच था. विराट कोहली अपने करियर के 300वें वनडे मैच बल्लेबाजी करते हुए केवल 11 रन ही बना सके लेकिन फील्डिंग के दौरान एक कैच लपक कर इतिहास रच दिया. विराट कोहली अब भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए है । कोहली ने राहुल द्रविड़ को कैच लेने के मामले में पछाड़कर इतिहास रच दिया. बता दें कि राहुल द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 637 पारियों के दौरान 333 कैच लेने में सफल रहे थे. वहीं, अब विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 657 पारियों में 334 कैच लेने में सफल हो गए हैं.

अंतर  राष्ट्रीय  क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी (बतौर फील्डर)

⛓‍💥334 : विराट कोहली (657 पारी)

⛓‍💥333 : राहुल द्रविड़ (637 पारी)

⛓‍💥261 : अज़हरुद्दीन (509 पारी)

⛓‍💥256 : सचिन तेंदुलकर (823 पारी)

⛓‍💥229 : रोहित शर्मा (559 पारी)

राहुल द्रविड़ ने कुल 334 कैच पकड़े हैं, जिनमें से 333 भारत के लिए और 1 ICC वर्ल्ड XI के लिए लिए थे▪️

Shares