विराट कोहली के लिए दीवानगी , हजारों फैंस ,सुबह 3 बजे से लाइन, किंग कोहली के पैर छूने मैदान में घुसा फैन
भारत में अगर क्रिकेट धर्म है तो मौजूदा दौर में विराट कोहली उसके भगवान हैं। कोहली को लेकर फैंस के कैसी दीवानगी है, ये किसी से छिपा नहीं है। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घंटों इंतजार करते हैं। ऐसी ही कुछ बेकरारी उनके रणजी ट्रॉफी में वापसी को लेकर भी नजर आई । 2012 के बाद कोहली पहली बार दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में उतरे हैं। इस पल का गवाह बनने के लिए गुरुवार सुबह से ही दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हजारों की संख्या में फैंस पहुंच गए थे। एक फैन सुरक्षाघेरा तोड़कर मैदान में घुस गया। वो दौड़ते हुए पिच के पास पहुंचा और कोहली के पैर छू लिए। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे पकड़कर मैदान से ले जाने लगे। तब भी कोहली ने सुरक्षाकर्मियों से फैन को आराम से बाहर ले जाने के लिए कहा। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।
कोहली के लिए तड़के 3 बजे से ही स्टेडियम के बाहर फैंस कतार लगाने लगे थे जबकि इस मैच के लिए DDCA ने कोई टिकट नहीं रखा । इसके बावजूद लोगों को ऐसा लग रहा था कि कहीं वो भीड़ के कारण कोहली को देखने का मौका न चूक जाएं तो वो तड़के 3 बजे से ही स्टेडियम के बाहर लाइन में लग गए थे। सुबह होते-होते ये कतार कई किलोमीटर लंबी हो गई। स्कूली बच्चे भी कोहली को स्टेडियम में खेलते देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे ▪️