वियतनाम में कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट मिला है, जो हवा में तेजी से फैलता है। ये दूसरे देशों में पाए जाने वाले कोविड वेरिएंट के मिले-जुले रूप हैं। इस मामले की जानकारी स्थानीय मीडिया ने शनिवार को दी है.
Vietnam में फिर से वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस देश की आधी से ज्यादा जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र है। यहां कोरोना संक्रमण के 6700 मामले और 47 मौतें दर्ज की गई हैं. लेकिन अब यहां मिलने वाले वेरिएंट ने एक बार फिर दुनिया की चिंता बढ़ा दी है.
Vietnam के स्वास्थ्य मंत्री वियन टैन लॉन्ग (गुयेन थान लॉन्ग) ने एक राष्ट्रीय बैठक में कहा, ‘हमें एक नया संस्करण मिल गया है।’ उन्होंने कहा कि यह वेरिएंट हवा में तेजी से फैलता है। जो पहले से भी ज्यादा घातक है। इसका जेनेटिक कोड जल्द ही उपलब्ध होगा।
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इस समय देश में इस प्रकार के कितने मामले मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि Vietnam जल्द ही जेनेटिक स्ट्रेन की घोषणा करेगा।
सरकार ने अपनाया सख्त कदम
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस वेरिएंट से पहले देश में कोरोना के सात और वेरिएंट पाए गए थे। इससे पहले कोरोना को नियंत्रित करने के लिए उठाए जा रहे कड़े कदमों को लेकर भी सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था।
इधर सरकार ने संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की है। अब नए वेरिएंट ने सरकार और बाकी लोगों को चिंता में डाल दिया है. जिसके चलते लोगों के सार्वजनिक स्थान पर जाने पर रोक लगा दी गई है.
कैफे, रेस्टोरेंट बंद के आदेश
Vietnam की सरकार ने कैफे, रेस्तरां, सैलून और मसाज पार्लर जैसी सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। 9.7 करोड़ की आबादी वाले इस देश में अभी तक सिर्फ दस लाख से कुछ ज्यादा लोगों को ही वैक्सीन मिल पाई है.
हालांकि, अब टीकाकरण की गति को बढ़ाया जा रहा है। सरकार ने साल के अंत तक हार्ड इम्युनिटी हासिल करने का लक्ष्य रखा है। अधिकारियों ने लोगों और कंपनियों से पैसे दान करने को कहा है ताकि वैक्सीन खरीदी जा सके.