विमान क्रैश में 32 लोगों की जान बच गई है

विमान क्रैश में 32 लोगों की जान बच गई है. सोशल मीडिया पर एम्ब्रेयर J2-8243 विमान क्रैश होने की कई वीडियो फुटेज सामने आए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान काफी देर से अपनी ऊंचाई को बरकरार रखने के लिए जुझता रहता है. इस दौरान कभी विमान नीचे की ओर आता है कभी फिर से ऊपर जाता है, लेकिन कुछ देर के बाद विमान क्रैश कर जाता है. क्रैश होने के साथ ही दो हिस्से में टूट कर अलग हो गया. विमान में इंजन की हिस्से में आग लगने से कई लोग झुलस गए. वहीं पीछे के हिस्से से कुछ लोग बाहर निकलकर आए. सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कुछ लोग लड़खड़ाते हुए विमान के पिछले हिस्से से बाहर निकल रहे हैं. जानकारों के मुताबिक, विमान के पिछले हिस्से में आग नहीं लगी थी इस वजह से ही 32 यात्रियों की जान बच गई.

Shares