नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में कई केन्द्रीय मंत्री व सांसदों को टिकट देकर अपनी रणनीति से चौंकाने वाली भाजपा लोकसभा में भी चौंकाने वाले फैसले लेगी, जिसके तहत कई विधायकों को लोकसभा चुनाव लड़ाने की रणनीति पर काम चल रहा है।
राज्यों के प्रभावशाली नेताओं को पार्टी पहले ही केंद्रीय संगठन में ला चुकी है। इनमें से कुछ को वह विधानसभा के बजाय लोकसभा के मैदान में उतारने के साथ अन्य केंद्रीय भूमिकाओं में ला सकती है। उनकी जगह लोकसभा की राजनीति करने वाले बड़े नेताओं और नए चेहरों को मौका दिया जा रहा है। अधिकांश विधायकों को उन सीटों पर लड़ाया जाएगा जहां पर पिछले चुनाव में पार्टी हार गई थी। साथ ही राज्यसभा के सदस्य व विधानसभा की राजनीति करने वाले नेताओं को भी चुनाव में खड़ा किया जा सकता है।