*बिहार के पटना में खुदाई में निकला 500 साल पुराना मंदिर, मिला शिवलिंग व पदचिन्ह*
पटना (बिहार) में एक परिसर में खुदाई के दौरान करीब 500 साल पुराना मंदिर मिला है। इसमें एक शिवलिंग और दो पदचिन्ह मिले हैं। यह मंदिर जिस जगह पर है, वहां वर्षों से कूड़े का ढेर था और ज़मीन धंसने लगी थी। अधिकारियों के पहुंचने से पहले लोगों ने इसकी खुदाई की और साफ-सफाई के बाद पूजा-पाठ शुरू कर दिया।🔥