भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने बैंकों से लोन रिकवरी का पूरा ब्योरा देने की मांग की है। इस मामले में सीनियर एडवोकेट साजन पुवैया ने माल्या की ओर से पैरवी की। माल्या के वकील के अनुसार, ₹6,200 करोड़ चुकाने थे, लेकिन ₹14,000 करोड़ से ज्यादा की रिकवरी हो चुकी है। माल्या के वकील ने बहस के दौरान तर्क दिया कि लोन रिकवरी अधिकारी के अनुसार, ₹10,200 करोड़ की वसूली हो चुकी है। लेकिन पूरी राशि चुकाने के बावजूद रिकवरी की प्रक्रिया जारी है। इसलिए उन्होंने बैंकों को निर्देश देने की मांग की कि वे लोन रिकवरी की पूरी जानकारी दें▪️