उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई,,
छात्र नेता बबलू खिंची की शिकायत को लोकायुक्त ने प्राथमिक तौर पर सही पाया,,प्रकरण दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी,,
420,,भ्रष्टाचार अधिनियम जैसी आधा दर्जन धाराओं में किया गया 5 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज,,,
विवि के कुलसचिव डॉ प्रशांत पौराणिक,(2)सहा.कुलसचिव वीरेंद्र उचावरे,(3)प्रो.पीके वर्मा(4)सहा. प्राध्यपक गणपत अहिरवार (5)शिक्षक डॉ.वाय एस ठाकुर को 2022 में हुई विवि के इंजीनियरिंग विभाग के पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा को लेकर प्राप्त शिकायत में उक्त धाराओं में आरोपी बनाया है,,
शिकायतकर्ता ने पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा में धांधली,,फेल विद्यार्थियों को काट छांट कर पास करने के आरोप लगाए थे,,पीएचडी कांड में विवि द्वारा बनाई गई जांच समिति ने भी प्राथमिक तौर पर पाया था कि 12 ओएमआर शीट पर डबल गोलें लगे थे,,