लालू के करीबियों पर छापे में 1 करोड़ कैश बरामद

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ED ने लालू यादव के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने बताया कि यह घोटाला 600 करोड़ रुपए का है। रेड के दौरान ED को 1 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए। उधर, CBI ने बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव को समन भेजा, हालांकि पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह से वे पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे।

ED ने बताया कि दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में ए-बी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर चार स्टोरी बंगला है। कंपनी का कंट्रोल तेजस्वी यादव और लालू परिवार के पास है। इसे तेजस्वी यादव अपने आवासीय संपत्ति की तरह यूज करते हैं। बंगले को 4 लाख में खरीदा गया था, जबकि इसकी मार्केट वैल्यू 150 करोड़ रुपए है। आरोप है कि इसे खरीदने में घोटाले की बड़ी रकम का इस्तेमाल हुआ है।

ED ने लालू यादव के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर रेड में 1 करोड़ रुपए, 1,900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं। जांच एजेंसी ने लालू यादव के करीबियों के दिल्ली, मुंबई, नोएडा और पटना में 24 जगहों पर छापेमारी की थी।

इनमें दिल्ली के तेजस्वी यादव के घर, लालू की तीन बेटियों हेमा, रागिनी और चंदा का घर भी शामिल था। इनके अलावा लालू के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद आवास पर भी छापा मारा गया। 15 मार्च को लालू, राबड़ी और मीसा भारती समेत 16 आरोपियों को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है।

Shares