लापरवाही❗ कान की सर्जरी के लिए भर्ती हुई महिला, डॉक्टर्स ने निकाल दिया Utres 

 

 

कश्मीर के सोपोर शहर में डॉक्टर्स की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. कश्मीर के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर अंजुम नजीर पर आरोप है कि उन्होंने गलती से एक महिला का Utres ही हटा दिया. जबकि महिला को ENT सर्जरी के लिए भर्ती किया गया था. यह घटना हकीम सोनुल्लाह हॉस्पिटल में हुई. मामले के सामने आने के बाद लोगों ने डॉक्टर्स और अस्पताल का जमकर विरोध किया . साथ ही सर्जरी में शामिल डॉक्टर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. लोगों का कहना है कि डॉक्टर की निजी प्रैक्टिस पर जीवनभर के लिए प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए▪️

Shares