कश्मीर के सोपोर शहर में डॉक्टर्स की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. कश्मीर के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर अंजुम नजीर पर आरोप है कि उन्होंने गलती से एक महिला का Utres ही हटा दिया. जबकि महिला को ENT सर्जरी के लिए भर्ती किया गया था. यह घटना हकीम सोनुल्लाह हॉस्पिटल में हुई. मामले के सामने आने के बाद लोगों ने डॉक्टर्स और अस्पताल का जमकर विरोध किया . साथ ही सर्जरी में शामिल डॉक्टर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. लोगों का कहना है कि डॉक्टर की निजी प्रैक्टिस पर जीवनभर के लिए प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए▪️