*• आरोपी ने 20 से अधिक लोगो को झांसे मे लेकर ज्वेलरी बनाने के नाम पर लाखो रुपयो की थी धोखाधड़ी।*
*• आरोपी थाना हीरानगर के अपराध मे लगभग 01 वर्ष से चल रहा था फरार।*
*• आऱोपी की गिरफ्तारी पर की गयी थी 3000/- रूपये के ईनाम की उद्घोषणा।*
*• आरोपी सोने एवं चांदी की ज्वेलरी को सस्ते दामो मे बेचने की था फिराक मे।*
इंदौर शहर मे धोखाधड़ी, चोरी, लूट, डकैती एवं धोखाधड़ी संबंधी अपराधों मेंअंकुश लगाकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में हीरानगर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के प्रकरण मे वर्षो से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 01/02/2022 को आवेदक संदीप सोनी एवं अन्य 12 लोगो के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर वैष्णवी ज्वेलर्स के संचालक पंकज सोनी नि. फोनेक्स टाउनशिप जिला इंदौर के विरूद्ध ज्वेलरी गिरवी रख व ज्वेलरी के बनाने के नाम पर नगदी राशि प्राप्त कर लेन देन देने के संबंध में धोखाधड़ी करने का आवेदन प्रस्तुत किया गया था। आवेदन पत्र की जांच मे आवेदको की सोने एवं चांदी की रकमें (ज्वेलरी) आदि लेकर बेईमानी पूर्वक अमानत मे खयानत का अपराध पाया जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 406, 409, 420 भादवि का अपराध पंजीबद्धकर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण पंजीबद होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी हीरानगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस की अलग – अलग टीमों का गठन किया गया तथा संदेहियो से पूछताछ की गयी। दिनांक 22/12/2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की आरोपी धोखाधड़ी से प्राप्त की गयी ज्वेलवरी को सस्ते दामों मे बेचने की फिराक मे है। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी जांच और मुखबार तंत्र आदि के माध्यम से सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस टीम के द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही करते हुये आऱोपी पंकज सोनी नि. फोनेक्स टाउनशिप जिला इंदौर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। आरोपी से प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिससे सोने- चांदी की ज्वेलरी एवं नगदी के खुलासा होने की संभावना है।
*तरीका – ए वारदात–* आरोपी अपने बनावटी व्यवहार से आस-पास के लोगो से अच्छे संपर्क बना लेता था तथा उसके बाद सोने एवं चांदी के जेवरात गिरवी रखकर एवं ज्वेलरी बनाने के नाम पर लाखो रूपये वसूल कर फरार हो जाता था ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर निरी.पी.एल. शर्मा, उनि. शुभम पाण्डे, आर. राघवेन्द्र, आर. जितेन्द्र, आर. जगदीश, आर. रविशंकर, आर. विश्वरतन परिहार, कीसराहनीय भूमिका रही।