आचार्य रामभद्राचार्य से लिया आशीर्वाद
सीहोर, 6 मार्च 2022,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी तहसील के बासगहन में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण नव कुंडीय यज्ञ एवं राम कथा में शामिल हुए। उन्होंने पद्म विभूषण संत श्री भद्राचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ईश्वर को पाने के तीन मार्ग है। एक ज्ञान मार्ग, दूसरा भक्ति मार्ग तथा तीसरा कर्म मार्ग है। उन्होंने कहा कि संत ज्ञान मार्ग से ईश्वर को प्राप्त करते हैं तथा हनुमान जी और मीरा बाई ने भक्ति मार्ग के माध्यम से ईश्वर को प्राप्त किया था।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सामान्य व्यक्ति कर्म मार्ग से ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिसका जो कर्म है, वह पूरी ईमानदारी से करें। शिक्षक इमानदारी से पढ़ाएं, शासकीय सेवक पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करें, किसान खेतों में मेहनत कर अन्न पैदा करें और व्यापारी पूरी ईमानदारी से व्यापार करें। मुख्यमंत्री चौहान ने आचार्य रामभद्राचार्य स्वामी के आग्रह पर भजन भी सुनाए। इस अवसर पर सांसद रमाकांत भार्गव एवं प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी उपस्थित थे।