रूस में बीयर बोतलों पर महात्मा गांधी की तस्वीर, मचा बवाल, पुतिन से हस्तक्षेप की अपील
रूस स्थित ‘रिवोर्ट ब्रूअरी’ द्वारा बीयर के डिब्बे और बोतलों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छवि के इस्तेमाल ने विवाद खड़ा कर दिया है और इस संबंध में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव से शराब निर्माता के साथ इस मामले को उठाने का आग्रह किया गया है। महात्मा गांधी नेशनल फाउंडेशन के अध्यक्ष एबी जे जोस ने रूसी अधिकारियों को लिखे एक पत्र में अपने उत्पादों को बेचने के लिए महात्मा गांधी की तस्वीर और हस्ताक्षर का उपयोग करने वाले रेवोर्ट ब्रूअरी के कृत्य को कंपनी की ओर से अपमानजनक और अनुचित आचरण करार दिया है। उन्होंने शराब की बोतलों और वेबसाइटों से गांधी जी की अपमानजनक छवियों को हटाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग करते हुए कहा, “एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसने शराब के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था, बीयर की बोतलों पर महात्मा गांधी का नाम और छवि निश्चित रूप से अनुचित और निंदनीय है। इसके विज्ञापन अभी भी आपके देश में प्रदर्शित किए जाते हैं”▪️