रूस में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 379,051 हुई

नई दिल्ली, 28 मई । रूस में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 8,371 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 379,051 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में 174 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई है जिसके बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 4,142 हो गई है जो महामारी से ग्रस्त अन्य देशों की अपेक्षा में कम हैं। साथ ही पिछले 24 घंटों में 8,785 लोग ठीक भी हो गए हैं। संक्रमण के नए मामलों की संख्या में तेजी से गिरावट देखी गई है जिसके कारण देश के कुछ हिस्सों में प्रशासन ने लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है।
देश के कई हिस्सों में प्रतिबंधों में ढील दी गई है पर सबसे अधिक प्रभावित मॉस्को में मई के अंत तक कड़े प्रतिबंधों का पालन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि संक्रमण की समान दर वाले अन्य देशों की तुलना में रूस की मृत्यु दर बहुत कम है। वैश्विक स्तर पर कोरोना से संक्रमितों की संख्या 56 लाख 90 हजार से अधिक हो गई है और 3 लाख 55 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
Shares