*रुला देगी ये हकीकत: बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति, हमें दो रोटी नहीं दे सके… लिख बुजुर्ग दंपती ने दी जान

 

*रुला देगी ये हकीकत: बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति, हमें दो रोटी नहीं दे सके… लिख बुजुर्ग दंपती ने दी जान*

बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति है लेकिन हमारे लिए दो रोटी नहीं हैं। हमारे साथ बेटे और बहुओं ने जो किया, उसके लिए सरकार और समाज को उन्हें दंड देना चाहिए। यह दर्द एक बुजुर्ग दंपती ने मरने से पहले पुलिस को सौंपे एक सुसाइड नोट में बयां किया है। घटना हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बाढड़ा क्षेत्र के गांव गोपी की है। यहां करोड़पति बेटा-बहू दो रोटी नहीं दे सके तो बुजुर्ग माता-पिता ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बुजुर्ग दंपती का पोता आईएएस अधिकारी है। बुजुर्ग ने सुसाइड नोट में बेटे और बहुओं पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है, जिसके आधार पर पुलिस ने बेटे और दो बहुओं समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। मूलरूप से गांव गोपी निवासी रिटायर्ड सेनाकर्मी जगदीशचंद (78) और भागली देवी (77) अपने बेटे विरेंद्र के पास बाढड़ा में रहते थे। विरेंद्र आर्य के बेटे विवेक आर्य 2021 में आईएएस अधिकारी बने। इस समय वो करनाल में बतौर ट्रेनी आईएएस काम कर रहे हैं। बुधवार की रात जगदीशचंद और उनकी पत्नी भागली देवी ने बाढड़ा स्थित अपने आवास पर जहरीला पदार्थ निगल लिया।

Shares