रिकॉर्ड GDP के बाद भी बढ़ी बेरोजगारी, अगस्त में 16 लाख लोगों की नौकरियां गईं!

Unemployment rate soars: जीडीपी में रिकॉर्ड बढ़त, जीएसटी कलेक्शन में उछाल की सकारात्मक खबरों के बीच देश के लिए एक चिंताजनक खबर आई है. अगस्त महीने में देश में बेरोजगारी दर बढ़ गई है और करीब 16 लाख लोग बेरोजगार हो गए. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है.

CMIE के अनुसार, अगस्त महीने में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.32% हो गई, जबकि जुलाई में यह 6.95% थी. CMIE के डेटा के मुताबिक, अगस्त में शहरी बेरोजगारी दर लगभग 1.5 फीसदी बढ़कर 9.78 फीसदी हो गई. जुलाई में देश में शहरी बेरोजगारी दर 8.3 फीसदी थी. इसी तरह ग्रामीण बेरोजगारी दर भी अगस्त में 1.3 फीसदी बढ़कर 7.64 फीसदी हो गई. जुलाई में यह 6.34 फीसदी थी.

कार्यरत लोगों की संख्या घटी

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के अनुसार, कार्यरत लोगों की संख्या जुलाई में 39.93 करोड़ से गिरकर अगस्त में 39.77 करोड़ हो गई. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 13 लाख नौकरियों का नुकसान हुआ.

गौरतलब है कि सरकार द्वारा हाल में जारी अप्रैल से जून तिमाही के लिए जारी जीडीपी के आंकड़ों से ऐसा लगता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की गाड़ी फिर पटरी पर लौट आई है. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में शानदार जीडीपी के आंकड़े सामने आए हैं. पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ग्रोथ रेट रिकॉर्ड 20.1 फीसदी रही है. लेकिन इतने तेज जीडीपी ग्रोथ के बावजूद फिर अगस्त में बेरोजगारी का बढ़ना चिंताजनक है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल

भारतीय जनता पार्टी (BJP) से राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अगस्त महीने में बेरोजगार हुए लोगों को लेकर सवाल उठाए हैं. स्वामी ने ट्वीट करते हुए लाइव मिंट की एक रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें कहा गया है कि अगस्त में औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों के करीब 16 लाख लोगों ने अपनी नौकरी खोई है.

गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना संकट की शुरुआत के बाद से ही नौकरियों के लिए माहौल अच्छा नहीं है. आर्थि​क गतिविधियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं, लेकिन नौकरियों की हालत में अभी बहुत सुधार नहीं हुआ है. हरियाणा, राजस्थान सहित करीब आठ राज्यों में अभी भी बेरोजगारी की दर दो अंकों में है.

Shares