ट्रंप बोले, भारत किसी को घुसने नहीं देता, हम कम टैरिफ पर डील करने जा रहे
अमरीका और भारत के बीच व्यापार समझौता अंतिम चरण में है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दोनों देश एक समझौते के करीब हैं और यह एक ‘अलग तरह का समझौता’ होगा। ट्रंप ने कहा कि भारत और अमरीका के बीच जल्द ही एक व्यापार समझौता होगा, जिसमें टैरिफ काफी कम होंगे। ट्रंप ने इसे दोनों देशों के बाजारों में बेहतर प्रतिस्पर्धा के लिए अच्छ बताया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत के साथ हमारी डील होने जा रही है और यह एक अलग तरह की डील होगी। ऐसी डील, जिसमें हम भारत के बाजार में प्रवेश कर सकें और प्रतिस्पर्धा कर सकें।
अभी भारत किसी को अंदर आने नहीं देता, लेकिन मुझे लगता है कि भारत अब ऐसा करेगा और अगर ऐसा हुआ, तो हम कम टैरिफ वाली डील कर पाएंगे। बता दें कि भारत और अमरीका के भारत और अमरीका के बीच अगर नौ जुलाई तक कोई समझौता नहीं हुआ हुआ, तो भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लग सकता है। यह वह तारीख है, जब ट्रंप के सस्पेंडेड टैरिफ दोबारा लागू होंगे।
टैरिफ रोक नौ जुलाई के बाद बढ़ाने की योजना नहीं
ट्रंप ने घोषणा की हैll
कि उनका पारस्परिक व्यापार शुल्कों के निलंबन को आगे बढ़ाने का इरादा नहीं है, जो नौ जुलाई को समाप्त होने वाला है। ट्रंप ने कहा कि नहीं, मैं टैरिफ रोक को आगे बढ़ाने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उनका प्रशासन जल्द ही अमरीकी व्यापार भागीदारों को एक पत्र भेजेगा, जिसमें उन्हें अमरीका के साथ व्यापार करने के उनके अधिकार के लिए बधाई दी जाएगी