कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा देवास में राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त करने के विरोध में जेल भरो आंदोलन का नेतृत्व करते हुए गिरफ्तार कर लिए गए। वर्मा के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया । पूरे देश में राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त करने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर है। देवास में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में हजारों का कांग्रेसजन सड़कों पर उतर आए, पूर्व निर्धारित जेल भरो आंदोलन के दौरान प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तार कर लिए गए ।
गिरफ्तारी के पश्चात वर्मा ने मोदी और शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा, वर्मा ने कहा कि एक राहुल गांधी नहीं है, 130 करोड़ राहुल गांधी हैं देश में । रावण पैदा होता है तो श्रीराम भी पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी और शिवराज की जेलें छोटी पड़ जाएंगे लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर नहीं होगा । लोकतंत्र पर लगातार हमले करने वाली सरकार सतर्क हो जाए, देश के संविधान को मिटाया नहीं जा सकता । देश की जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता यह बात कान खोलकर सुन ले मोदी सरकार ।