राम मंदिर में कैमरे वाला चश्मा पहनकर घुस गया शख्स, लेने लगा दनादन तस्वीरें, मचा हड़कंप 🟡
अयोध्या में राम मंदिर में एक युवक अपने चश्मे में लगे कैमरे से छिपकर अंदर तस्वीरें खींच रहा था। उसने तमाम सुरक्षा बैरियर पार कर अंदर प्रवेश पा लिया था। जैसे ही एक सुरक्षाकर्मी की नजर उस पर पड़ी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। खुफिया एजेंसियां आरोपी युवक से पूछताछ कर रही हैं। राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगने की खबर फैलने से हड़कंप मच गया है।
हुआ यूं कि एक युवक रामलला के दर्शन करने मंदिर पहुंचा। उसने कैमरों वाला चश्मा लगा रखा था। सभी चेकिंग पॉइंट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को उसके ऊपर शक नहीं हुआ। वह अंदर मंदिर में पहुंच गया और परिसर में फोटो खींचने लगा। उसने जो चश्मा पहना हुआ था, उसके फ्रेम के दोनों किनारों पर कैमरे लगे थे। इससे बड़ी आसानी से फोटो खींची जा सकती है। आपको बता दें कि राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था UP सरकार की स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के हाथ में है। इसमें UP पुलिस और PAC के आलराउंडर जवान शामिल हैं। इससे पहले CRPF की छह बटालियन और PAC की 12 कंपनी राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का काम संभाला करती थी। फिलहाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में चूक कैसे हुई, इसका पता लगाया जा रहा है। सुरक्षा कारणों से आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है▪️