राम पर सुनने कृष्ण पहुंचे, अब कृष्ण पर भी सुनाएंगे कुमार विश्वास

 

🔸अपने अपने राम तीन दिवसीय कथा का हुआ आज समापन,,

*

🔸कालिदास अकादमी में प्रसिद्ध टाइटल अपने-अपने राम पर आज समापन दिवस पर कुमार विश्वास के द्वारा शंकर तथा राम पर अपने अंदाज में सुनाया,,महाकाल कीभस्म की महिमा बताई,,,महाकवि कालिदास की रचनाओं पर बोले कबीरपंथी सुनाई,,,श्रोताओं के लिखित सवालों का जवाब दिया,,

🔸🚩इस बीच यह भी कहा कि जिस प्रकार राम को लेकर कई गलत कथा षड्यंत्र वश प्रसारित की गई
,,वैसे ही कृष्ण पर भी मनगढ़ंत बातें प्रसारित की गई,,,अब मार्च से मैं पहली बार कृष्ण पर भी बोलने जा रहा हूं,,आगे कहा मेंरी चाहत है कि पूरे विश्व का कैलेंडर विक्रम संवत से शुरू हो,,क्योंकि पहले विक्रम संवत से ही विश्व का कैलेंडर(मार्च से)शुरू होता था,,,कुमार की एक-एक बात श्रोताओं के मन को सीधी छूती नजर आई और करीब हर दूसरी बात पर पूरा पांडाल तालियों से गुंजायमान होता सुना गया,,,कुमार बोले 1992 में माधव कॉलेज में कविता पढ़ने आया था,,,आगे कहा खराब स्वास्थ्य के बीच महाकाल की नगरी में राम कथा का वाचन करने का सामर्थ उज्जैन के श्रोताओं के स्नेह से मिला
,,,,फिर बोले आज परिवार बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल हुआ था,तब मेरी मां के हाथ में लड्डू गोपाल थे, तथा उन्होंने भी भस्मारती देखी,,,इस पंडाल में भी मां अपने साथ 3 दिनों से लड्डू गोपाल को लेकर राम कथा सुनने पहुंच रही हैं
,इस माध्यम से कृष्ण ने भी रामकथा सुनी,,,अनेक सारी बातों के बीच नम आंखों से कुमार विश्वास ने उज्जैन से विदा ली,,,

Shares