भारतीय रेल लगातार ट्रेनों के अंदर सुविधाओं और ट्रैक पर उसकी रफ्तार को बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ है. इसी कड़ी में रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में देश का सबसे तेज रेलवे ट्रैक तैयार किया जा रहा है. यह रेलवे ट्रैक खासतौर पर ट्रेनों की हाई-स्पीड की टेस्टिंग के लिए बनाया जा रहा है. इस ट्रैक पर ट्रेनों की अधिकतम गति, स्थिरता और सुरक्षा की जांच की जाएगी. इससे भविष्य में भारत की तेज गति वाली ट्रेनों का ट्रायल आसानी से किया जा सकेगा. ये भारत का पहला हाई-स्पीड रेलवे टेस्ट ट्रैक होगा, जिसका निर्माण राजस्थान में किया जा रहा है. यह ट्रैक जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग पर गुड़ा-ठठाना मीडी क्षेत्र में तैयार किया जा रहा है. इस रेलवे ट्रैक के दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस ट्रैक पर ट्रेनें 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती हैं. ट्रेनों की रफ्तार की टेस्टिंग के लिए बनाए जा रहे इस ट्रैक की लंबाई करीब 64 किलोमीटर है. यहां हाई-स्पीड ट्रेनों के साथ-साथ मालगाड़ी और रेगुलर ट्रेनों के स्पीड की टेस्टिंग भी की जाएगी. रेलवे नई तकनीक को परखने के लिए इस ट्रैक का इस्तेमाल करेगा. इस ट्रैक को तैयार करने में रेलवे के 967 करोड़ रुपए लागत आएगी ▪️