राजधानी में हुई आज एमडी ड्रग्स को लेकर बड़ी कार्रवाई में मध्य प्रदेश पुलिस का एक्शन।

*राजधानी में हुई आज एमडी ड्रग्स को लेकर बड़ी कार्रवाई में मध्य प्रदेश पुलिस का एक्शन।*

*भोपाल पुलिस द्वारा फैक्ट्री के मालिकों एस.के.सिंह और जयदीप के विरुद्ध धारा 223 BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया।*

कटारा हिल्स क्षेत्र के प्लाट नम्बर 63 बगरौदा पठार बन्द फैक्ट्री( टीन शेड में संचालित फैक्ट्री ) में यह ओद्योगिक प्लाट वर्ष 2017-18 में इद्योग विभाग द्वारा अलाट किये गये जो 2022 में बन कर तैयार हुए ।एमपीआईडीसी के डेटा के अनुसार यह प्लाट मेसर्स वास्तुकार प्रोप्राइटर के नाम से रजिस्टर्ड है,जिसका मालिक जयदीप सिंह मूल रूप से है ।दो वर्ष बाद यह प्लाट एक भेल के रिटायर्ड कर्मचारी श्री एस.के.सिंह निवासी भोपाल को बेच दिया गया, जिसने 06 माह पहले अमित चतुर्वेदी निवासी कोटरा सुल्तानाबाद को किराये पर दिया।जिसके द्वारा फैक्ट्री मे अवैध कार्य किया गया।
लेकिन इस संबंध मे ना ही ए.के. वी. न. और ना ही संबंधित पुलिस को सूचना नहीं दी गई ।
पुलिस commisoner भोपाल के आदेश क्र-पु. उपा/ आ सू सू/सुरक्षा शाखा/भो/693/24 दिनांक-17/08/24 को पारित आदेश का उल्लंघन है, जिसमें नौकर, कारीगर, सहायक निर्माण आदि की मजदूरी मे लगे व्यक्तियों की जानकारी देना शामिल था, लेकिन मालिकों द्वारा इस संबंध मे कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई । जिस पर से धारा-163 BNSS के तहत जारी वैध आदेश के उल्लंघन पर भोपाल पुलिस थाना-कटारा हिल्स द्वारा धारा 223 BNS 2023 का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

Shares