रतन टाटा की वसीयत में चौंकाने वाला खुलासा, मोहिनी के लिए छोड़ गए 500 करोड़
टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की हाल ही में खोली गई वसीयत में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उन्होंने अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा, लगभग 500 करोड़ रुपये, एक ऐसे व्यक्ति के नाम किया है, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते थे। सूत्रों के अनुसार, यह धनराशि जमशेदपुर के निवासी और ट्रैवल सेक्टर से जुड़े मोहिनी मोहन दत्ता को दी गई है। यह जानकारी टाटा परिवार के सदस्यों के लिए भी अप्रत्याशित है। मोहिनी मोहन दत्ता जमशेदपुर के निवासी हैं और ट्रैवल उद्योग में कार्यरत हैं। उनका परिवार पहले “स्टैलियन” नामक एक ट्रैवल एजेंसी संचालित करता था, जिसे 2013 में ताज ग्रुप ऑफ होटल्स की इकाई ताज सर्विसेज में मिला दिया गया था। स्टैलियन में दत्ता परिवार की 80% हिस्सेदारी थी, जबकि शेष 20% टाटा इंडस्ट्रीज के पास थी। मोहिनी मोहन दत्ता TC ट्रैवल सर्विसेज के निदेशक भी रह चुके हैं, जो कि थॉमस कुक से जुड़ी एक कंपनी थी▪️