Headlines

रक्षा मंत्रालय ने लॉन्च किया ‘राष्ट्रपर्व’ App और वेबसाइट, गणतंत्र दिवस-बीटिंग रिट्रीट जैसे कार्यक्रमों की मिलेगी जानकारी 

रक्षा मंत्रालय ने लॉन्च किया ‘राष्ट्रपर्व’ App और वेबसाइट, गणतंत्र दिवस-बीटिंग रिट्रीट जैसे कार्यक्रमों की मिलेगी जानकारी

 

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती रक्षा मंत्रालय की ओर से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने सुशासन दिवस पर एक वेबसाइट और मोबाइल App लॉन्च किया है. यह राष्ट्रपर्व वेबसाइट और इसके मोबाइल App गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से संबंधित जानकारी देगी. इसके साथ-साथ उनका सीधा प्रसारण, टिकटों और बैठने की व्यवस्था से संबंधित विवरण प्रदान करेगी. इस मौके पर रक्षा सचिव ने कहा कि राष्ट्रपर्व वेबसाइट और मोबाइल App में झांकी के प्रस्तावों और कार्यक्रमों से संबंधित ऐतिहासिक डेटा के प्रबंधन की भी व्यवस्था है. यह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, मंत्रालयों और विभागों को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अपनी झांकियों को डिजाइन करने और अंतिम रूप देने में सुविधा प्रदान करने के लिए एक पोर्टल की मेजबानी करेगा▪️

0
0Shares