यह रोज का नाटक है, आपके वकील पेश नहीं हो रहे हैं… सुप्रीम कोर्ट की पंजाब सरकार को फटकार 

यह रोज का नाटक है, आपके वकील पेश नहीं हो रहे हैं… सुप्रीम कोर्ट की पंजाब सरकार को फटकार

 

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने यह सख्ती राज्य सरकार के मामलों में वकीलों की अनुपस्थिति पर दिखाई. साथ ही राज्य के महाधिवक्ता से उनकी उपस्थिति तय करने के लिए कहा. जस्टिस जे के माहेश्वरी और जस्टिस अरविंद कुमार की पीठ ने पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को 10 अगस्त 2022 को जमानत देने के हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा।पंजाब के महाधिवक्ता महोदय, हम आपको पहले ही एक मामले में बुला चुके हैं. आपके राज्य में नोटिस तामील के बाद भी सुप्रीम कोर्ट में आपके पैनल के वकील पेश नहीं हो रहे हैं. हम पहले ही दो आदेशों में इसका जिक्र कर चुके हैं. ये रोज का नाटक है. पंजाब राज्य का मतलब अनुपस्थित रहना है. ये केवल आपराधिक मामलों में ही नहीं बल्कि दीवानी मामलों में भी हो रहा है.

: कोर्ट ने कहा, कोई भी पेश नहीं हो रहा है. कोर्ट ने पंजाब सरकार द्वारा समय मांगे जाने पर दायर याचिका पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी. सुनवाई के दौरान इस मुद्दे पर पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने कोर्ट से माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि ऐसा दोबारा नहीं होगा. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मजीठिया को पटियाला मे मुख्यालय के सामने पेश होने का आदेश दिया था, जो उनके खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच कर रहा है▪️

Shares