*यशवंत क्लब , टीआई मॉल सहित कई जमीनी जादूगर निगम के 20 बड़े डिफाल्टरों में शामिल, पौने 53 करोड़ है बकाया*
नगर निगम ने संपत्ति कर के 20 बड़े डिफाल्टरोंकी सूची जारी की है , जिन पर लगभग पौने 53 करोड़ रुपए की राशि बकाया है . निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बजट बैठक में राजस्व वसूली को लेकर अधीनस्थों को फटकार भी लगाई और बकायादारों की संपत्ति ज़ब्ती, कुर्की के साथ आज से ताले लगाने के भी निर्देश दिए . संपत्ति कर के इन बड़े डिफॉल्टरों की सूची में धनाढ्यों के चर्चित यशवंत क्लब से लेकर ट्रेजर आइलैंड शॉपिंग मॉल , अग्रवाल पब्लिक , दिल्ली पब्लिक स्कूल, जीएसआईटीएस , एनटीसी सहित डॉ बदलानी और कई जमीनी जादूगर के नाम शामिल हैं . प्रवासी सम्मेलन से लेकर ग्लोबल समिट जैसे तमाम बड़े सरकारी -निजी आयोजन के स्थल ब्रिलिएंट कन्वेंशन पर भी 82 लाख से ज़्यादा बकाया है . इस सूची में गृह निर्माण संस्था की जमीन पर लोन लेकर फ्रॉड कर जेल जा चुके केशव नाचानी का नाम भी शामिल है , हालांकि एनटीसी सहित कुछ प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है मगर स्टे न होने के कारण निगम ने इस बकाया राशि को वसूली योग्य पाकर सूची में शामिल किया है .