मौसम विभाग की चेतावानी, अगले 10 दिन में भारी बारिश, ओला वृष्टि की संभावना

 

मौसम समाचार 13 14 मार्च से 22 मार्च व 25 26 27 28 29 मार्च 2023, राजस्थान में बारिश अंधड़ व ओलावृष्टि, बर्फबारी
●राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जोरदार बारिश तो वंही हिमांचल उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र , केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, बिहार, छ्तीसगढ़, तेलंगाना, सहीत पूर्वोत्तर राज्यों में मध्यम तेज़ कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है यहां देश में अगले 10 दिनों में 13 14 मार्च से 22 मार्च के समय मे हल्की मध्यम कहीं तेज़ कहीं बौछार या शुष्क तो कंही कंही भारी से बहुत भारी वर्षा, ओलावृष्टि, तूफ़ानी अंधड़ का मौसम रहेगा,
यहां देश में अगले 10 दिनों में टोटल बारिश 0mm से 180 मिलीमीटर तक की बारिश व बर्फ़बारी की संभावना है,
मौसम चेलावास
मौसम चेलावास के अनुसार आज आज 13 मार्च 2023 को रात 8pm बजे की मौसमी गणनाओं अनुसार सम्भावनाऐं इस प्रकार है कि उत्तरपच्छिम व मध्य से उत्तर व दक्षिण भारत के राज्यों 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 मार्च 2023 तक के समय हल्कि मद्यम से लेकर कंही जोरदार या मुश्लाधार तो भारी तो कंही भारी से बहुत भारी बारिश, ओलावृष्टि व भारी से बहुत भारी बर्फ़बारी की संभावनाओ वाला मौसम बनने जा रहा है।

अगले 48 घँटों के समय से

वर्तमान मौसमी प्रणालियों* को देखते हुए साथ ही अगले 24 घँटों में होने वाली अनुमानित स्थितियों की गणनाओं के हिसाब से आज रात 13 मार्च 2023 से मौसम बदलाव होने जा रहा है जिसमे शुरूआती बौछार बूंदाबांदी बीकानेर जयपुर भरतपुर संभाग में कहीं कहीं 13 – 14 मार्च से होने की संभावनाऐं 90% बन रही है,
एक चक्रवाती सिस्टम दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर विकसित हो रहा है तो वही एक सर्कुलेशन मध्यप्रदेश, एक ट्रफ तमिलनाडू से महाराष्ट्र व एक ट्रफ पश्चिम बंगाल से उत्तरप्रदेश के पश्चिम तक बनने की संभावना है अगले 7 दिनों में,

*भारत के धरातलीय क्षेत्रों में बनी मौसमी प्रणालियां

*देश के अधिकांश भागों में बारिश ओलावृष्टि अंधड़ के लिए मुख्य ज़िम्मेदार मौसम प्रणाली पश्चिम जेट धारा रहेगी जो अब असामान्य रूप से दक्षिण रहेंगी अगले 2 सफ्ताह तक,जिससे आने वाले WD भी प्रभावी होते रहेंगेl

अरब सागर के उत्तरपच्छिम में सतह पर एक उच्च दबाव केंद्र मौजूद है जिसकी वजह से हवाएँ राजस्थान व गुजरात महाराष्ट्र केरल की ओर बढ़ रही है, 2 सक्रिय चक्रवाती सिस्टम राजस्थान व मध्य भारत पर केंदित है जो जेट व WD के साथ से देश के कई राज्यों में मौसमी हलचल बढ़ा देंगे,
इसके प्रभाव से भारत के हिमालयी राज्यों सहित मैदानी राज्यों सहित राजस्थान गुजरात मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश दिल्ली मे तेज़ बारिश ओलावृष्टि व हिमालयी राज्यों में हिमपात देकर जाएगा, 16 मार्च से देश के कई राज्यों में अधिकतम तापमान में 8 से 10 डिग्री तक की गिरावट देखी जाएगी,
साथ ही मार्च के अंतिम सफ्ताह में 25 26 27 28 29 मार्च को फिर से सक्रिय पश्चिम विक्षोभ से उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बारिश ओलावृष्टि अंधड़ की संभावना है*,

– लगातार 3 मज़बूत व सक्रिय पच्छिम विक्षोभ

इस समय पश्चिम पाकिस्तान उत्तरपश्चिम अरब सागर की ओर बना हुआ है, जोकि दक्षिणमध्य पाकिस्तान – राजस्थान,गुजरात , पंजाब हरियाणा जम्मू कश्मीर तक के दायरे का होगा, ये इन क्षेत्रों से होते हुए उत्तर मध्य भारत के क्षेत्रों की ओर बढ़ेगा ,जिसकी दस्तक कल 16 मार्च राजस्थान सहित आसपास के राज्यों में शुरू होने की संभावना है, जिससे राजस्थान में मध्यम तेज, कहीं भारी बारिश ओलावृष्टि का दौर 15 16 मार्च से 22 मार्च व 25 26 27 28 29 मार्च 2023 तक कभी दिन में शुष्क कभी खराब मौसम के रुप में बना रहेगा, जिसमे कई ज़िलों में तेज़ अंधड़,भारी बारिश भी देखी जाएगी, और बिजलियां गिरने की भी बहुत ज्यादा संभावना है, किसान भाई व आम- जन मेघगर्जन के समय पेड़ पौधों के नीचे खड़े नहीं रहे, खुले में न रहे पक्की छत के नीचे ही रहे l,मौसम खुलने या शांत होने का इन्तजार करें, बारिश मेघगर्ज़न के दौर कुछ घंटो के अंतराल से आते रहेंगे उसी अनुरूप फसल के साथ खुदको सुरक्षित करें,

पच्छिम जेट धारा का प्रवाह इस समय असामान्य रूप से उत्तरी हिन्द महासागर तक बना हुआ है, जिससे अरब सागर से ऊँचाई पर भारी आद्र हवाएँ दक्षिणपश्चिम से उत्तरपूर्व में बढ़ रही है, साथ ही पुर्वी बंगाल की खाड़ी पर प्रति चक्रवात की हवाएँ बंगाल की खाड़ी से भी आद्र हवाओँ को भारत के पूर्वी तटीय किनारों से मुख्य भूमि क्षेत्रो में भारी नमी बढ़ाने में मदद कर रही है, जिससे तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, मध्य पूर्वी महाराष्ट्र, तेलंगाना, छ्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्यप्रदेश तक भारी आद्रता बढ़ने से एक बार भारत के आधे से ज्यादा राज्यों में मॉनसून के समय होने वाली मौसमी गतिविधियो की तरह ही मौसम बना देगी, कई राज्यों में। भारी फ़सल खराबा होगा, कहीं नदी नाले चलेंगे तो कहीं भारी ओलावृष्टि होगी, बड़े आकार के ओले भी देखें जाएंगे दक्षिणमध्य भारत तक भी,

पंजाब हरियाणा व उत्तरप्रदेश
यहां फाजिल्का मंडीडबवाली अबोहर मुक्तसर साहिब से लेकर बठिंडा लुधियाना जालंधर अमृतसर चंडीगढ़ तक व उतरी पंजाब से दक्षिण तक झमाझम बारिश व ओलावृष्टि का दौर 5 से 7 दिन चलेगा जिसमे कई क्षेत्रों में दक्षिण व उतरमध्य पंजाब में मध्यम से भारी खंड वर्षा संभव,
– राजस्थान से सट्टे हुए दक्षिण हरियाणा से लेकर उत्तरी हरियाणा तक हल्कि मद्यम से लेकर तेज़ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है, भिवाड़ी नारनोल फिरोजपुर झिरिका तिजारा रेवाड़ी से लेकर सिरसा उतरी हरियाणा तक मध्य तेज़ बारिश की संभावना है तो कंही कंही भारी बारिश व ज़ोरदार ओलावृष्टि की संभावना है अगले 96 घँटों में
यहां 15 16 17 से 23 मार्च तक तक 30-90 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना है तो वंही पच्छिम उत्तरप्रदेश में जिलों में मेरठ से लेकर आगरा मथुरा अलीगढ़ इटावा झांसी फिरोजाबाद तक हल्किमद्यम से लेकर तेज़ बारिश की संभावना है कई क्षेत्रों में मुश्लाधार झड़ी व भारी बारिश भी देखी जाएगी तेज़ ओलावृष्टि के साथ,
*

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के पच्छिम भागों में हल्कि मद्यम से लेकर तेज़ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है जिसमें उतरपच्छिम मध्यप्रदेश में ज़ोरदार खण्डवर्षा की सम्भावना है, कोटा उदयपुर सम्भाग से सट्टे हुए है वँहा तेज़ खण्डवर्षा की संभावना है पच्छिम मध्यप्रदेश के जिलों में ग्वालियर श्योपुर शिवपुरी से लेकर इंदौर उज्जैन रतलाम मोरेना झाबुआ पेटलावद नागदा धार मंदसौर तक हल्की कुछ मद्यम तो कंही कंही तेज़ खण्डवर्षा की सम्भावना है यहाँ 30-से 90 मिलीमीटर बारिश की उम्मीद, जबकि दक्षिणपच्छिमी में भी 30 से 70 mm तक खण्डवर्षा ओलावृष्टि की सम्भावना है 15 16 मार्च से 22 मार्च तक टोटल बारिश,

*गुजरात*
यहाँ दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में
वापी वलसाड़ भरूच बड़ोदा सिलवासा नवसारी से मुंबई तक हल्की मद्यम वर्षा की सम्भावना है, तो वंही सौराष्ट्र रीजन के सभी जिलों में हल्की छुटपुट बारिश की सम्भावना कंही कहीं मध्यम बौछार सम्भव, मध्य गुजरात से उत्तरपूर्वी गुजरात तक कंही कंही तेज़ वर्षा की संभावना है, 15 16 मार्च से 22 मार्च तक के समय में सौराष्ट्र रीजन के भावनगर महुवा पालीताणा बोटाड सारंगपुर डीयू अमरेली वेरावल जूनागढ़ पोरबंदर राजकोट मोरबी जामनगर द्वारका तक हल्की मध्यम कहीं जोरदार खण्डवर्षा भी होगी ओलावृष्टि भी सम्भव है,
*उतरपच्छिम गुजरात*- भुज्ज् नलिया गांधीधाम सामख्याली कांडला भचाऊ मुंडरा मांडवी भुज्ज्, गढसिसा बिदाड़ा, गोध्रा, देशलपुर, नख्तराना डुमरा, कोथरा,वायोर ,नारायणसरोवर दिनाड़ा ढोरवाड़ चोबरी रापर लखपत दयापुर लूना, धोरडो रावमोटी गगोदर आडेसर फतेहगढ़ संतलपुर सुइगाम तक हल्की मध्यम छुटपुट खण्डवर्षा की सम्भावना है यहां 15 मार्च से 22 मार्च के समय मे टोटल बारिश 20 से 40 मिलीमीटर तक होने की सम्भावना है,

उत्तरपूर्वी गुजरात

बनासकांठा राधनपुर थराद साबरकांठा
राधनपुर डियोडर डीसा धानेरा पाटण भीलड़ी महेसाणा हिम्मतनगर अहमदबाद अम्बाजी पालनपुर खेड़भ्रह्मा नेनावा दांतीवाड़ा पंथवाड़ा वडगाम सिधपुर इडर मोडासा विजयनगर सिद्धपुर वडगांव तक मद्यम से लेकर तेज़ बारिश तो कंही कंही मुश्लाधार सम्भावना है व कुछ छुटपुट ओलावृष्टि की संभावना है, यहाँ 15 16 17 18 19 20 21 22 मार्च के समय मे कंही मुश्लाधार वर्षा की संभावना बनती दिख रही है यहां 20 से 50mm,

 

Shares