मौनी अमावस्या पर दिखेगा तारों का ग्रुप
29 जनवरी को मौनी अमावस्या की रात तारों का समूह दिखेगा. अमावस की रात आसमान में तारों का समूह साफ नजर आएगा और अद्भुत आकृति उभरेगी. रात के समय आकाशगंगा में छह सबसे ज्यादा चमकदार तारे ‘विंटर हेक्सागन’ बनाएंगे. खासकर मैदानी क्षेत्रों में इसे साफ तौर पर देखा जा सकेगा▪️