मुख्यमंत्री की फटकार के बाद बैकफूट पर खाद्य मंत्री, विसाहू लाल ने मांगी माफी

मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह सत्ता संगठन की फटकार के बाद बैकफूट पर आ गए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा सख्त हिदायत देने के बाद खाद्य मंत्री ने एक बार फिर वीडियो जारी कर प्रदेश की सभी महिलाओं से माफी मांगी है।

दरअसल 24 नवंबर को अपने विधानसभा क्षेत्र के फुनगा गांव में बिसाहूलाल सिंह ने एक विवादास्पद बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके घर की औरतों को घर से बाहर खींच कर लाना चाहिए और उन्हें कार्य में लगाना चाहिए। सिंह के इस बयान को लेकर प्रदेशभर में करणी सेना ने प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही कांग्रेस ने भी उनके इस बयान की आलोचना की थी। वही बीजेपी कार्यालय में भी शनिवार को करणी सेना ने प्रदर्शन करते हुए सिंह की गाड़ी को घेर लिया था व उनको बमुश्किल बचाकर बाहर लाया जा सका था।
इस पूरे बवाल और लगातार इस मामले में अलग अलग जिलों में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद आज रविवार सुबह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें मुख्यमंत्री निवास तलब किया था, जिसके बाद उन्हें भविष्य में इस तरह से बयान देने से बचने और दोबारा गलती को ना दोहराने की सख्त हिदायत दी है, ताकी आगामी चुनाव से पहले समाज के किसी भी वर्ग या हिस्से में बीजेपी और पार्टी के खिलाफ कोई गलत संदेश ना जाएं, जिसका हर्जाना चुनाव में चुकाना पड़े।

Shares