अडानी ग्रुप को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की ऐसी नजर लगी है कि उसकी सेहत सुधरने का नाम ही ले रही है. कोशिशें तमाम की गईं, जिनमें स्टेटमेंट जारी कर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया गया, लेकिन निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़े विपरीत असर कम न हो पाया. इसके चलते एक महीने पहले आया अडानी स्टोक्स में भूचाल अब भी जारी है. गौतम अडानी को कितना घाटा हुआ है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि महीनेभर पहले दौलत के रेस में वे मुकेश अंबानी से बहुत आगे थे और अब उनके पास अंबानी से आधी संपत्ति भी नहीं बची है. अमीरों की लिस्ट में 33वें नंबर पर पहुंचे गौतम अडानी का बुरा दौर खत्म होता नहीं दिख रहा है. बीते 24 जनवरी 2023 को पब्लिश की गई हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट अडानी ग्रुप पर बुरा साया बनकर फैल गई है. इसके बाद से अडानी के शेयरों में जो गिरावट शुरू हुई,
उसके चलते गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान से अब 33वें नंबर पर पहुंच गए हैं. हर रोज उन्हें अरबों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस बीच लंबे समय तक टॉप-10 अरबपतियों में उनके साथ दबदबा बनाए रहे दूसरे भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी संपत्ति के मामले में अब उनके बहुत आगे निकल गए हैं.