दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले की एक महिला ने इतिहास रच दिया है। इस समय वह कई महिलाओं के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं। आइए बताते हैं आपको कश्मीर की राबिया यासीन के बारे में।पुलवामा के वखेरवान इलाके की रहने वाली राबिया यासीन कश्मीर की पहली महिला ट्रक ड्राइवर है। उसका सफर साहस, कड़ी मेहनत और रूढ़िवादी सोचों को तोड़ने का सबूत है। वह पिछले 7 सालों से अपने पति मुहम्मद इम्तियाज के साथ हैं, जो कि खुद ट्रक ड्राइवर हैं। अब राबिया भी पूरी तरह ट्रक ड्राइवर बन गई हैं। राबिया के ससुराल वाले उसके इस कदम की सराहना कर रहे हैं और उसका हौसला बढ़ा रहे हैं। वहीं राबिया की सास ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी बहू को उसके जुनून को आगे बढ़ाने में सहयोग किया है और आगे भी करती रहेंगी। राबिया इस समय फिलहाल ट्रक के साथ तमिलनाडु में हैं▪️