मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई:कलेक्टर भोपाल

 

 

भोपाल, प्रदेश में तमाम प्रयासों के बावजूद भी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है भोपाल में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस की महामारी ने एक बार फिर भयानक रूप ले लिया है, हर दिन इसका कहर बढ़ता जा रहा है, कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या और मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ गया है। वहीं इस बीच प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बगैर मास्क के सड़कों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

भोपाल कलेक्टर ने ट्वीट कर जारी किए निर्देश

भोपाल कलेक्टर ने ट्वीट कर अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि- मास्क नहीं लगाने वालों से वालंटियर ड्यूटी कराई जाएगी, वही कलेक्टर भोपाल ने जिले में लगातार बढ़ रहें कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई : कलेक्टर

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बगैर मास्क के सड़कों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कलेक्टर ने कहा है कि बिना मॉस्क के घूमने वाले लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों से ‘वालंटियर ड्यूटी’ भी करायी जाए। उन्होंने शहर और जिले में कोरोना के प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए अन्य आवश्यक उपाय करने के लिए भी कहा है। भोपाल जिले में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कल ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में साफ कर दिया था कि मध्यप्रदेश में लॉकडाउन की जरूरत नहीं है, लेकिन जहां ज्यादा मामले हैं वहां नाइट कर्फ्यू रहेगा। वहीं इस बीच सतर्कता के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा है कि स्कूल और कॉलेज अभी बंद ही रहेंगे। इस बैठक में शिवराज ने कहा था कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है।

इन बातों का रखें ध्यान :

  • कोरोना संकटकाल में मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते रहे।
  • वहीं सभी लोगों सैनिटाइजर की व्यवस्था भी वह अपने साथ लेकर चलें।
  • ये बात हमेशा याद रखे कि किसी से भी मिलते या बात करते समय एक निश्चित दूरी बनाकर रखें।
  • सभी लोग भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, बिना किसी कारण के घूमने-फिरने से बचें।
Shares