मार्क जुकरबर्ग की कंपनी META को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पंगा लेना बहुत महंगा पड़ा है

🖕🏼मार्क जुकरबर्ग की कंपनी META को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पंगा लेना बहुत महंगा पड़ा है.

META राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2021 में दायर मुकदमे का निपटारा करने के लिए 25 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगी, जिसमें ट्रंप ने दावा किया था कि US कैपिटल दंगे के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम की ओर से उन्हें गलत तरीके से सेंसर किया गया था. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस निपटारे की जानकारी दी है, रिपोर्ट में इसे ट्रंप की जीत के तौर पर दिखाया गया है. समझौते से जुड़े लोगों के मुताबिक भुगतान का 22 मिलियन डॉलर ट्रंप की भावी राष्ट्रपति लाइब्रेरी के वित्तपोषण में जाएगा, जबकि बचा अमाउंट मामले में अन्य वादी की कानूनी फीस और भुगतान को कवर करेगा▪️

Shares