माता-पिता की इच्छा पूर्ण करने पुत्र करा रहे है शिव-अनंता शिवालय का निर्माण, आज हुआ भूमिपूजन

आज राजलक्ष्मी देव बिल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट परिसर आवन में डेढ़ करोड़ लागत से बनने वाले शंभू अनंता शिवालय शिव पार्वती मंदिर का भूमि पूजन भाजपा नेता  राधेश्याम धाकड़ की माता श्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ कड़ कंपनी डायरेक्टर  रविंद्र धाकड़ की दादी श्री श्रीमती कंचन बाई धाकड़ के कर कमलों से संपन्न हुआ राधेश्याम धाकड़ ने बताया विश्वकल्याण व क्षेत्र विकास और परिवार के कल्याण के लिए मेरे पिताजी स्वर्गीय श्रीअमरलाल जी की स्मृति में शंभू अनंता शिवालय शिव पार्वती मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है यह मंदिर विशेष नक्काशीदार पत्थरों से निर्मित किया जाएगा उक्त मंदिर की लगभग लागत डेढ़ करोड़ रुपए आएगी भूमि पूजन से पूर्व श धाकड़ ने अपनी 90 वर्षीय मां कै परिवार सहित पैर धोकर चरणामृत लिया उल्लेखनीय बात यह है कि आज के समय में एक और जहां पुत्र अपने माता-पिता की परवाह ना कर नेताओं के चरणों में शरणम गच्छामि होते हैं वहीं  राधेश्याम धाकड़ अपनी मां से मंदिर का भूमि पूजन कराकर एक प्रेरणादाई अनूठा उदाहरण पेश किया है इस मौके पर मंदिर परिसर में पीपल बड़ आमला परिजात वैलपत्र समी सहित अन्य पौधों का रोपण किया गया इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य ग्रामीण जन परिवार एवं रिश्तेदार सहित भक्तगण विशेष रूप से मौजूद रहे।

मदिर की विशेषता

मंदिर का कुल आकार 25×41 का होगा जिसे 3 हिस्सों में बनाया जाएगा, गर्भ गृह का आकार13×13 औरऊचाई 41 फिट रहेगी , रंगमंडप 25×20 और ऊचाई 25 फिट होगी चोकी का आकार 9×9 और ऊचाई 17 फिट रहेगी इसमे उच्चतम क्वालिटी का बंशी पहाड़पूर गुलाबी पत्थरों का उपयोग होगा , इस पत्थर का उपयोग अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में हो रहा है , निर्माण कार्य राजस्थान के कारीगरों के द्वारा हस्त कला कृति की जायेगी। इसमे लगभग 3500 क्विविक फीट पत्थर का उपयोग होगा जिसका वजन 200 टन के आसपास रहेगा। मदिर की अनुमानित लागत 1 करोड़ 70 लाख की होगी। इसका कार्य को बर्फ़नी स्टोन इंडस्ट्री धौलपुर (राजस्थान) कर रही है।

Shares