मां चिंतपूर्णी के VIP दर्शन महंगे, प्रति श्रद्धालु देने होंगे 300 रुपए
माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में सुगम दर्शन प्रणाली में बड़ा परिवर्तन हो गया है। अब मंदिर में सुगम दर्शन के लिए नई प्रणाली लागू की गई। करीब 2 महीने से मंदिर न्यास द्वारा इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया था, जिसे मकर संक्रांति के दिन से लागू कर दिया गया है। दरअसल माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में सुगम दर्शन के लिए 1100 रुपए की पर्ची कटवाकर पांच श्रद्धालु माता के सुगम दर्शन कर पा रहे थे, लेकिन अब प्रति श्रद्धालु VIP दर्शन के लिए 300 रुपए अदा करने होंगे, जबकि मंदिर परिसर में अधिक भीड़भाड़ वाले दिनों के दौरान सुगम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 500 रुपए की पर्ची कटवानी पड़ेगी▪️