महिला सहित
गुजरात में सुरेंद्रनगर की विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम अलग-अलग तीन मामलों में एक महिला सहित तीन फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि सूचना के आधार पर एसओजी की टीम ने लींबडी तालुका के बणोल गांव में फुलपरा शेरी में छापा मार कर बिना डिग्री के मरीजों का इलाज करने वाली एक महिला को पकड़ कर मौके से 18,930 रुपये कीमत की एलोपैथिक दवाएं तथा अन्य सामान जब्त कर लिया।
इसी तरह एसओजी की टीम ने लींबडी तालुका के पराली गांव के एक क्लीनिक पर छापेमारी करके बिना डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहे डॉ क्रिष्नाभाई बाला (34) को तथा ध्रांगध्रा तालुका के वसाडवा गांव में एक क्लीनिक पर छापा मारकर डॉ समरजीत ओ बिश्वास (41) को पकड़ लिया। वह भी बिना डिग्री के मरीजों का इलाज करता था।
मौके से क्रमश: 13,119 रुपये और 29,399 रुपये की एलोपैथिक दवाएं तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने मामले दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।