मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी की विधानसभा बुधनी में पदस्थ एक महिला
अधिकारी को माफियाओं द्वारा डराने, उन पर हमला करने व
प्रताड़ित करने का मामला
सलूजा
भोपाल, 29 मई 2020,
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि बेहद शर्मनाक है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जो खुद को बहन-बेटियों का मामा बताते हैं, इनके विधानसभा क्षेत्र बुधनी में एक दलित महिला अधिकारी को माफियाओं द्वारा अनुचित कार्य कराने के लिए, उन्हें डराने-धमकाने के लिये उनके घर पर आगजनी की घटना करायी जाती है और एक सप्ताह बाद भी ना आरोपियों की गिरफ्तारी होती है और ना उस महिला अधिकारी को सुरक्षा प्रदान की जाती है।
उक्त महिला अधिकारी जो कि बुधनी नगर परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर पदस्थ है, द्वारा 1 माह पूर्व 30 अप्रैल को भी पुलिस को आवेदन देकर जानकारी दी गई थी कि कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर के खिड़की खोली गई और भोपाल आते जाते समय कई बार उन पर गाड़ी से हमला करने की कोशिश की गई।उनके द्वारा सुरक्षा की मांग की गयी व दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी लेकिन इस आवेदन पर एक माह में भी कोई सुनवाई नहीं की गई।जिसके परिणाम स्वरूप उक्त महिला अधिकारी के शासकीय आवास के बाहर खड़ी निजी कार को 23 मई को रात को 2रू45 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई, यह आग उक्त महिला अधिकारी के आवास के अंदर तक पहुंच गई।सीसीटीवी फुटेज में सारा घटनाक्रम कैद है। उसके बाद भी एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ना उक्त महिला अधिकारी को सुरक्षा प्रदान की गई और ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई?
उक्त महिला अधिकारी के मुख्यमंत्री के नाम दिये आवेदन में भी स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि बावई, गाडरवारा, ओबदुल्लागंज, विदिशा व अन्य निकायों में भी इस तरह के हमले देखे गए हैं।इन क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारियों पर माफिया दबाव बनाकर, डर और भय का माहौल बनाकर अनुचित कार्य कराना चाहते हैं।
इससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश में 23 मार्च से शिवराज सरकार आते ही माफियाओं का बोलबाला प्रारंभ हो गया है, माफिया राज फिर शुरू हो गया है और इसका उदाहरण मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही एक महिला अधिकारी के निवास पर घटित घटना है।जब उक्त महिला अधिकारी द्वारा 30 अप्रैल को ही सुरक्षा की मांग की गई थी व खुद पर हमले की जानकारी दी गई थी, तब भी एक माह में भी ना उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई ना दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हुए और अपराधियों ने उक्त महिला अधिकारी को डराने के लिए उनकी कार में आग लगा दी जिससे उनके निवास का सामान भी जल गया।
सलूजा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग की है कि कमलनाथ सरकार ने जिस प्रकार माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ा था और प्रदेश से माफिया राज की समाप्ति की थी, शिवराज सरकार आते ही माफियाओं के हौसले फिर बुलंद हो चले हैं, इन माफियाओं के खिलाफ कमलनाथ सरकार की तरह ही कड़ी कार्रवाई हो। उक्त महिला अधिकारी को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए, उनके हितों का संरक्षण किया जाए और दोषी माफियाओं के खिलाफ अविलंब कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए जाएं। कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी और सड़क से लेकर सदन तक इस मामले को उठाएगी।