आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली की CM आतिशी ने कहा है कि दिल्ली सरकार को और मुझे व्यक्तिगत तौर पर शिकायत मिल रही थी कि DTC और कलस्टर बस ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते हैं और आगे निकल जाते हैं. दिल्ली सरकार महिलाओं को आश्वस्त करना चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं यात्रा करें. दिल्ली सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है. महिलाएं काम पर जाएंगी, लड़कियां स्कूल और कॉलेज जाएंगी. महिलाओं के कामकाजी होने से अर्थव्यवस्था का विकास होता है. हमने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की तरफ से आदेश निकलवाया है और आदेश दिया है कि अगर किसी ड्राइवर या कंडक्टर जो ने महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकी तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. बस ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड किया जाएगा▪️