महाशिवरात्रि पूजन के साथ ही महाकुंभ 2025 आज समाप्त हो जाएगा,

 

महाशिवरात्रि पूजन के साथ ही महाकुंभ 2025 आज समाप्त हो जाएगा, आस्था के समुद्र में आज लगभग दो करोड़ लोग मौजूदा मेले की अंतिम डुबकी लगाएंगे

 

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है, जहां करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था, अखाड़ों की दिव्यता और संतों के आशीर्वाद ने इसे ऐतिहासिक बना दिया। आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अंतिम पूजन के साथ कुंभ के धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण होंगे। जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने इसे भारत की सनातन संस्कृति और सामाजिक समरसता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह आयोजन विश्व में अनूठा है। इस अद्भुत आयोजन को सफल बनाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। आज करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है।

Shares