महापौर परिषद् की 24 दिसम्बर को होने वाली बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर लगेगी मोहर

 

महापौर परिषद् की 24 दिसम्बर को होने वाली बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर लगेगी मोहर

 

इंदौर। महापौर परिषद् (Mayors Council) की 24 दिसम्बर को आयोजित बैठक में लगभग दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मोहर लगेगी, जिसमें गणेशोत्सव (Ganeshotsav), झांकी निर्माण (Tableau construction) के लिए मिलों को दी अनुदान राशि सहित आर्थिक सहायता के कुछ प्रकरण हैं, तो दूसरी तरफ आधा दर्जन महत्वपूर्ण स्थानों पर फुट ओवरब्रिज (foot overbridge) का निर्माण भी करवाया जा रहा है। इसी तरह जो जेंट्री गेट शहरभर में लगे हैं और जिनता विज्ञापन का ठेका समाप्त हो गया उसमें नए सिरे से विज्ञापन की अनुमति देने और 6 यूनिपोल भी शामिल हैं। इसके अलावा हुकुमचंद मिल की जमीन पर हाउसिंग मिल की जमीन पर तैयार होने वाले प्रोजेक्ट, चिडिय़ा घर में सिनेमा थियेटर और वर्चुअली जंगल सफारी निर्माण के अलावा नर्मदा परियोजना से जुड़े प्रस्ताव भी शामिल किए हैं।

 

नगर निगम ने सालों पहले कलेक्ट्रेट चौराहा पर और छप्पन दुकान को एमजी रोड से जोडऩे के अलावा ट्रैजर आईलैंड के सामने फुट ओवरब्रिज निर्मित किए थे, वहीं उसके साथ एक दर्जन अन्य स्थानों पर भी ये फुट ओवरब्रिज बनाए जाना थे। अब आरएनटी मार्ग, टॉवर, रिंग रोड सहित अन्य स्थानों पर ये ब्रिज बनाए जा रहे हैं। उद्यान और जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर के मुताबिक अभी एमआईसी की बैठक में इस पर चर्चा होगी और चिन्हित स्थानों पर ये फुट ओवरब्रिज बनाए जाएंगे, ताकि रोड क्रॉस करने में नागरिकों को आसानी रहे। दूसरी तरफ कान्ह नदी शुद्धिकरण के तहत चाणक्यपुरी से राजमोहल्ला तक प्राइमरी सीवर लाइन डाली जाना है और इससे जुड़ी कॉलोनियों को भी उससे जोड़ा जाएगा। दूसरी तरफ राजस्व प्रभारी निरंजनसिंह चौहान गुड्डू के मुताबिक वसूली के दौरान कई बकायादार चैक के जरिए राशि जमा करते हैं, मगर बाद में कई चैक बाउंस हो जाते हैं। लिहाजा उस पर नगर निगम जो दंड की राशि आरोपित करता है, उसमें भी वृद्धि की जा रही है। जल समिति प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू के मुताबिक नर्मदा जल परियोजना में 363 एमएलडी प्रोजेक्ट को तीन साल के लिए रख-रखाव पर दिया जाना है। उसके प्रस्ताव के अलावा तीसरे चरण में निर्मित किए गए इंटेकवेल के पास 1400 एमएम व्यास की जीआरपी पाइप लाइन भी बिछाई जा रही है, वहीं कबीटखेड़ी स्थित 15 टीडीपी, बायोमिथेनेशन प्लांट के संचालन-संधारण की भी मंजूरी ली जाना है। इस परिषद् की बैठक में लगभग दो दर्जन से अधिक जो प्रस्ताव शामिल किए गए हैं उसमें रीजनल पार्क में पीपीपी मॉडल पर एम्यूजमेंट पार्क का निर्माण और विकास करवाना और नवीनीकरण के साथ ठेके पर दिए जाने को लेकर भी निर्णय होगा। इसी तरह कुछ समय पूर्व हाउसिंग बोर्ड ने इंदौर की हुकुमचंद मिल की 42 एकड़ जमीन हासिल की और बदले में साढ़े 400 करोड़ की राशि चुकाई। अब इस पर आने वाले प्रोजेक्ट पर भी निर्णय होना है, वहीं नगर निगम के जो वैध गुमटीधारक हैं उनके मासिक किराए में भी वृद्धि की जा रही है।

Shares