महाड बिल्डिंग हादसे में अब तक 15 शव मिले, 9 घायल

मुंबई, 26 अगस्त । रायगढ़ जिले के महाड में सोमवार को हुए बिल्डिंग हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। महाड के काजलपुरा इलाके की तारीक गार्डेन बिल्डिंग का मलबा हटाने का काम बुधवार को भी जारी है। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) के जवान राहत कार्य कर रहे हैं। साथ ही मलबे से अभी भी एक लापता व्यक्ति की तलाश जारी है।
एनडीआरएफ के कमांडेंट आलोक कुमार के अनुसार इस घटना में पिछले 38 घंटों में 17 लोगों को निकाला जा चुका है, जिसमें दो जीवित हैं और 15 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 7 पुरुष व 8 महिलाएं हैं। मृतकों में सैयद हनीफ समीर (45), नविद झमाले (25), नौशीन नदीम बांगी (35), आदी शेखनाग (14), मतीन मुकादम (17), फातिमा शौकत अलसुलकर (58), रोशनबी दाऊदखान देशमुख (70), इसमत हसीम शेखनाग (35), फातिमा शाफिक अन्सारी (43), अल्लतीमस बल्लारी (27), शौकत आदम अलसुलकर (50), आयेशा नदीम बांगी (7), रुकया नदीम बांगी (2) शामिल हैं। इस घटना में एक मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। इसी प्रकार इस घटना में स्वप्निल शिर्के (29), नवीद दस्ते (34), फरीदा शिराज कोर (65),नमिश शोकत अलसुलकर (29), संतोष सहानी (24), जयप्रकाश कुमार (24), दीपक कुमार (21), मोहम्मद नदीम बांगी (6), मेहरूनिसा अब्दुल हमिद काझी (75) घायल हुए हैं। इन सबका इलाज महाड सिविल अस्पताल व अन्य निजी अस्पतालों में इलाज जारी है।
एनडीआरएफ के डीजी सत्यनारयण ने इस घटना में दो लोगों को जीवित निकाले जाने पर ट्विट के मार्फत अपनी टीम को बधाई दी है। अपने ट्विट में सत्यनारायण ने कहा कि पूरे देश की आशा व आशीर्वाद एनडीआरएफ के साथ है। सोमवार को शाम को तकरीबन 7 बजे रायगढ़ जिले के महाड में काजलपुरा इलाके में स्थित 5 मंजिली इमारत तारीक गार्डेन अचानक ढह गई थी।
Shares