महाकुंभ में मकर संक्रांति पर ‘अमृत स्नान’ आज, जानें कौन अखाड़ा पहले और आखिर में लगाएगा आस्था की डुबकी 

महाकुंभ में मकर संक्रांति पर ‘अमृत स्नान’ आज, जानें कौन अखाड़ा पहले और आखिर में लगाएगा आस्था की डुबकी

 

महाकुंभ 2025 के पहले ‘अमृत स्नान’ के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति पर आज 14 जनवरी, दूसरा मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी और तीसरा वसंत पंचमी पर 12 फरवरी को होगा. कल सोमवार को प्रयागराज में संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. महाकुंभ के दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे, जिनमें से तीन ‘अमृत स्नान’ हैं. एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि महाकुंभ मेला प्रशासन की तरफ से पूर्व की मान्यताओं का पूरी तरह अनुसरण करते हुए सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के लिए ‘अमृत स्नान’ का भी स्नान क्रम जारी किया गया है. बयान के मुताबिक, अखाड़ों को ‘अमृत स्नान’ की तिथियों और उनके स्नान क्रम की जानकारी दे दी गई. यह व्यवस्था मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए जारी की गई है

Shares