महाकुंभ में ठंड का कहर! स्नान के बाद नेता-संत समेत तीन की मौत, 3 हजार से ज्यादा लोग हुए बीमार 

 

महाकुंभ में ठंड का कहर! स्नान के बाद नेता-संत समेत तीन की मौत, 3 हजार से ज्यादा लोग हुए बीमार

 

महाकुंभ पर प्रचंड ठंड का कहर भी देखने को मिला है. शाही स्नान के बाद तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 3 हजार ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं. तबीयत बिगड़ने पर शरद पवार की पार्टी के नेता को उनके दोस्त सुबह 8:30 बजे उप केंद्रीय अस्पताल झूंसी ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही कोटा राजस्थान के एक अन्य व्यक्ति सुदर्शन सिंह पंवार की भी मौत हो गई. सुदर्शन सिंह भी अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए आए थे. स्नान के बाद तबीयत बिगड़ने पर मित्र उन्हें उप केंद्रीय अस्पताल झूंसी ले गए थे. कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह का खुलासा हो सकेगा. इसके अलावा 85 साल के अर्जुन गिरी को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल ले जाया जा रहा था, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया▪️

Shares