Headlines

महाकुंभ क्षेत्र में लगी भीषण आग,

 

 

प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में आज भीषण आग लग गई, जिससे कई टेंट जलकर खाक हो गए। आग तुलसी मार्ग पर रेलवे पुल के नीचे स्थित विवेकानंद सेवा समिति, वाराणसी के टेंट में लगी। सूत्रों के अनुसार, सिलेंडर लीक होने से आग भड़की, जिसके परिणामस्वरूप एक के बाद एक कई सिलेंडर फटने लगे।

आग तेजी से फैलते हुए आसपास के टेंटों तक पहुंच गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं, जबकि एनडीआरएफ की टीम भी राहत कार्य में सहयोग कर रही है। शिविर के अंदर से लगातार हल्के विस्फोट की आवाजें सुनाई दे रही हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।

फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं, और क्षेत्र को सील कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। घटना में हताहतों की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

इस घटना से महाकुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं, और प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।

 

0
0Shares