महाकुंभ को लेकर पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर, अब लंबा सफर कुछ घंटों में होगा
भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता के संगम की धाराओं में होने वाले महाकुंभ के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी बेहतरीन सुविधाएं देने की तैयारी में है। इससे पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ के लोगों को काफी फायदा होगा। 15 से 17 घंटे का सफर कुछ ही घंटों में पूरा हो जाएगा और धार्मिक यात्रा का आनंद भी अलग से मिलेगा। जनवरी में शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे चंडीगढ़ से स्पैशल ATR.-72 सीटर सुविधा प्रदान की जाएगी।अधिकारियों का कहना है कि एलायंस एयर ने 72 सीटों वाली उड़ान चलाने के लिए अथॉरिटी के समक्ष इच्छा जताई है, जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। यात्रियों की संख्या को लेकर एयरलाइन की ओर से एक सर्वे कराया गया है, जिसमें ट्राइसिटी के लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। यह फ्लाइट चंडीगढ़ से बमरौली एयरपोर्ट तक जाएगी और वहां से संगम की दूरी करीब 20 किमी है