महाकुंभ के लिए पुणे से चलेगी लग्जरी ट्रेन, सुविधाएं इतनी, जिनके बारे में सोचा भी नहीं होगा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. कुंभ में देश-विदेश से लोग आएंगे. इस साल 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है. इसमें करोड़ों लोग ट्रेनों के जरिए भी सफर करेंगे. IRCTC ने महाकुंभ के लिए पुणे से प्रयागराज तक ‘भारत गौरव ट्रेन’ चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेन 13 जनवरी से 23 फरवरी तक चलेगी और जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, अभी सिर्फ कुंभ के लिए इस ट्रेन को शुरू किया जा रहा है. भारत गौरव ट्रेन केंद्र सरकार के ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम का हिस्सा है. घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने यह प्रोग्राम शुरू किया है. इसी के तहत इस ट्रेन को भी जोड़ा गया है. भारत की संस्कृति और विरासत को दिखाने के लिए चलने वाली इस ट्रेन में कई लग्जरी सुविधाएं हैं. जो सामान्य ट्रेन से पूरी तरह अलग है. यह एक थीम आधारित ट्रेन होगी. जिसके जरिए देश के अलग-अलग शहरों के पर्यटन स्थलों को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा.इसमें सफर करने वाले यात्री एक ही यात्रा के दौरान भारत की ऐतिहासिक धरोहरों और स्मारकों को देख सकेंगे.यह ट्रेन प्रयागराज के अलावा वाराणसी और अयोध्या भी जाएगी ▪️