*महाकाल मन्दिर में दर्शन कराने के नाम पर घोखाघडी मामले में न्यायालय ने एक आरोपी का पुलिस रिमाण्ड बढ़ाया,,,,,*
*चार आरोपियों को भेजा जेल, पेश की गई जमानत याचिका खारिज की गई,,,,*
महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले मन्दिर समिति के पांच कर्मचारियों को आज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से चार को जेल भेजा गया। वहीं एक कर्मचारी को पुलिस रिमांड पर सौंपा गया।
दरअसल उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के नाम पर घोखाघडी करने का मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने मन्दिर समिति के कर्मचारी राकेश श्रीवास्तव और विनोद चौकसे को गिरफ्तार किया था। जिनसे हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने मन्दिर समिति के कर्मचारी अभिषेक भार्गव, राजेन्द्र सिसोदिया,राज कुमार सिंह, क्रिस्टल कम्पनी के कर्मचारी ओम प्रकाश माली और जितेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया था। जहां से सभी को एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। आज पुलिस रिमांड खत्म हो जाने पर पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को फिर न्यायलय में पेश किया। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राजेन्द्र सिसोदिया,राज कुमार सिंह, जितेन्द्र पंवार, और ओम प्रकाश माली को जेल भेज दिया। वहीं प्रोटोकॉल प्रभारी अभिषेक भार्गव को फिर एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। बता दें कि इस मामले में भस्म आरती प्रभारी रितेश शर्मा फिलहाल फरार है।